सोने और चाँदी की कीमत में दीपावली,धनतेरस से पहले ही शानदार उछाल, जानिए कितनी बढ़ोतरी हुऐ हैं सोने चांदी के दाम में।
चाँदी के भाव में एक साथ ही 5-6 हजार तक रेट बढ़ चूका है , वंही सोने के भाव में 1000 -2000 प्रति 10 ग्राम के भाव में बढ़ोत्तरी हुई है
Author :2, Last Updated :October 21, 2024
आज का दिन सोने के निवेशकों के लिए एक बहुत ही अच्छा दिन है चाँदी के भाव में एक साथ ही 5-6 हजार तक रेट बढ़ चूका है ,वंही सोने के भाव में 1000 -2000 प्रति 10 ग्राम के भाव में बढ़ोत्तरी हुई है। 15 अक्टूबर तक सोने के नेबेसको को लगभग 19 फीसद का रीटर्न दिआ था।
लेकिन सोने के भाव में आज के उछाल के बाद ये रीटर्न लगभग 30 फीसदी के आस पास तक जा चूका है, जिसको लेकर सोने के निवेशकों में काफ़ी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
आज सोने की कीमत लगभग 78000 रुपय प्रति 10 ग्राम के आस पास है वंही चाँदी की कीमत 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आस पास है।
कई लोगो का ये भी कहना है की दीपावली धनतेरस को लेकर सोने चाँदी की कीमत में उछाल आयी है। दीपावली धनतेरस के बाद फिर से इसकी कीमत घट जाएगी और कई लोगो का ये भी कहना है की इसकी कीमत अभी और भी बढ़ सकती है।
खैर जो भी हो लकिन आज के बढ़ते दाम को देखकर निवेशकों में एक ख़ुशी देखने को मिल रहा है, उन्हें साल में सब से जायदा रीटर्न मिला है।
Read More...
आज कल के बच्चे , कैसे गेम खेलते हैं ?