अजय देवगन की फिल्म Singham Again और कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 3 में कौन निकल रहा आगे, जानिए दोनों फिल्मो की सच्चाई।
अब लोगो के बीच सबसे बड़ा सवाल ये आता है की क्या कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 3, अजय देवगन की फिल्म Singham Again को टक्कर दे सकेगी
Author :2, Last Updated :October 21, 2024
जैसा की हम सभी जानते हैं की अजय देवगन एक बहूत ही अच्छे और अनुभवी कलाकार हैं तथा उनके सिंघम फिल्म के सभी पार्ट भी अच्छे हैं।
वंही कार्तिक आर्यन एक नये कलाकार हैं तथा भूल भुलैया एक कॉमेडी मूवी है, जैसे उसके पिछले पार्ट है, तो इससे अनुमान ये लगाया जाता है की Bhool Bhulaiyaa 3 भी एक कॉमेडी मूवी ही होगी।
अब लोगो के बीच सबसे बड़ा सवाल ये आता है की क्या कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 3, अजय देवगन की फिल्म Singham Again को टक्कर दे
सकेगी। यो तो दोनों मूवी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद ही पता चेलगा, क्यू की दोनों ही कलाकार अच्छे हैं लेकिन कई लोगो का मानना है की अजय देवगन की फिल्म Singham Again आगे निकल सकती है। क्यू की अजय देवगन काफी लम्बे समय से बॉलीबुड इंडस्ट्री में काम कर रहे है और उनके पास एक अच्छा अनुभब है तथा अजय देवगन की फिल्म Singham Again एक एक्शन मूवी होने जा रही है।
बीते दिनों कार्तिक आर्यन ने भी कुछ अच्छे मूवी दिए लकिन वो अजय देवगन के सामने काफी जूनियर हैं। Singham Again को आगे निकलने का एक और भी कारन देखा जा रहा है की मूवी में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार भी होंगे। बरहाल देखते हैं किसका कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होता है और कौन सी मूवी आगे निकल पाती है और ज्यादा पैसे कमा पाती है।
अजय देवगन ने अपने जीवन में 90 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है, उनकी पिछली मूवी सिंघम रिटर्न्स थी, सिंघम रिटर्न्स ने लगभग 33 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
Read More...
पापा मै आपकी बेटी हूँ ,आप ही की कहलाना है .