alt
भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचने का सपना टूट गया। जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: सेना का वाहन खाई में गिरा, 4 जवान शहीद।नए साल के जश्न में तेज म्यूजिक का विरोध करना पड़ा महंगा, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर की हत्याटेस्ला के शेयर ने छुआ नया ररकॉर्ड, कंपनी ने वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत पकड़ दिखाई । HMPV वायरस - जिसका फुल फॉर्म है " ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ", क्या ये कोरोना का दूसरा रूप है या कुछ और ?तारक मेहता’ की सोनू भिड़े उर्फ Jheel Mehta ने रचाई शादी, लाल जोड़े में किया सभी को इमोशनल.चलिए जानते है 2025 में होने वाली CBSE 12th परीक्षा के बारे में कुछ नई और बिशेष जानकारियाँ। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को बार बार फ़ोन कॉल द्वारा मांगी गई फिरौती और जान से मारने की धमकी दी गई है। चलिए आखिर कौन है अपराधी जानते है।IPl : 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में सजेगी खिलाड़ियों की बहुत बड़ी मंडी, आखिर कितने करोड़ से शुरू होगी बोली। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल चलिए जानते हैं पुरी अपडेट।

अजय देवगन की फिल्म Singham Again और कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 3 में कौन निकल रहा आगे, जानिए दोनों फिल्मो की सच्चाई।

अब लोगो के बीच सबसे बड़ा सवाल ये आता है की क्या कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 3, अजय देवगन की फिल्म Singham Again को टक्कर दे सकेगी

Author :2, Last Updated :October 21, 2024

bhoolsingham

जैसा की हम सभी जानते हैं की अजय देवगन एक बहूत ही अच्छे और अनुभवी कलाकार हैं तथा उनके सिंघम फिल्म के सभी पार्ट भी अच्छे हैं।

वंही कार्तिक आर्यन एक नये कलाकार हैं तथा भूल भुलैया एक कॉमेडी मूवी है, जैसे उसके पिछले पार्ट है, तो इससे अनुमान ये लगाया जाता है की Bhool Bhulaiyaa 3 भी एक कॉमेडी मूवी ही होगी।

अब लोगो के बीच सबसे बड़ा सवाल ये आता है की क्या कार्तिक आर्यन की Bhool Bhulaiyaa 3, अजय देवगन की फिल्म Singham Again को टक्कर दे

सकेगी। यो तो दोनों मूवी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद ही पता चेलगा, क्यू की दोनों ही कलाकार अच्छे हैं लेकिन कई लोगो का मानना है की अजय देवगन की फिल्म Singham Again आगे निकल सकती है। क्यू की अजय देवगन काफी लम्बे समय से बॉलीबुड इंडस्ट्री में काम कर रहे है और उनके पास एक अच्छा अनुभब है तथा अजय देवगन की फिल्म Singham Again एक एक्शन मूवी होने जा रही है।

बीते दिनों कार्तिक आर्यन ने भी कुछ अच्छे मूवी दिए लकिन वो अजय देवगन के सामने काफी जूनियर हैं। Singham Again को आगे निकलने का एक और भी कारन देखा जा रहा है की मूवी में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार भी होंगे। बरहाल देखते हैं किसका कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन होता है और कौन सी मूवी आगे निकल पाती है और ज्यादा पैसे कमा पाती है।

अजय देवगन ने अपने जीवन में 90 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है, उनकी पिछली मूवी सिंघम रिटर्न्स थी, सिंघम रिटर्न्स ने लगभग 33 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

Read More...

पापा मै आपकी बेटी हूँ ,आप ही की कहलाना है .

Related Tag