बिहार में मिथलेश कुमार बना नकली आईपीएस(I.P.S) जानिये कैसे।
गिरफ़्तारी के बाद मिथलेश कुमार ने बताया की उन्होंने मनोज सिंह नाम के एक आदमी को नौकरी पाने के लिए 2 लाख रुपये दिए
Author :kishor, Last Updated :September 30, 2024
उन्होंने 2 लाख रुपये अपने मामा और कुछ रिस्तेदार से लिया था। मिथलेश कुमार जो एक बहुत ही गरीब परिवार का लड़का था , उन्होंने अपने परिवार की गरीबी दूर करने के लिए नौकरी करने की सोची । फ़िर क्या था, मिथलेश ने अपने घर की आर्थिक समस्या का जिक्र,अपने एक दोस्त के पास किया और उसके दोस्त ने उसको मनोज सिंह के बारे में बताया, कि वो आदमी रुपया ले कर नौकरी दिलवा देता है ।
असल में हुआ ये था की, जमुई के सिकंदरा थाना मे मिथलेश को कुछ दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मिथिलेश आईपीएस की वर्दी पहनकर घूम रहा था और खुद को पुलिस वाला समझ रहा था । पुलिस को शक हुआ कि ये तो देखने में बच्चा लग रहा है, तो उसको बुलाया और पूछताछ की उसने बताया कि उसे मनोज सिंह नाम के एक ठग ने 2 लाख रुपये लेकर नकली आईपीएस (I.P.S) बनाया है।
पुलिस ने उसके पास से नकली पिस्टल और पल्सर आरएस 200 बाइक भी बरामद की थी । तथा बाइक और पिस्टल भी जब्त कर लिया गया था, ये बता देता हूं कि मिथलेश कुमार 19 साल का लड़का है, जिसका घर बिहार लखीसराय जिला मे हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव मे है ।
मिथलेश आईपीएस की वर्दी पहनकर घूम रहा था और खुद को पुलिस वाला समझ रहा था ,उसने पुलिस को बताया कि खैरा इलाके के मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर दिया था। जिसके बदले मे उसे 2 लाख रुपये देना था और पहले उसने 2 लाख पचास हजार रुपये की मांग की थी । इसके लिए मिथलेश ने 2 लाख रुपये अपने मामा और कुछ रिस्तेदार से लिया था ताकि उसकी नौकरी पुलिस में लग जाए।
Read More...
जानिए दशहरा 2024 कब होगा तथा उसके पूजा पाठ के नियम।
नवरात्रि की पूजा विधि और व्रत का आध्यात्मिक महत्त्व