ईरान और इजराइल के युद्ध मे क्या-क्या क्षति हुई तथा कितने लोगो की मौत हुई ,जानिए पुरी कहानी तथा युद्ध की अन्य जानकारी!
1 अक्टूबर को इजराइल पर कई घन्टो तक बम बारी की थी तथा सैंकरडो मिसाइल दागी थी!
Author :Kishor Swarnkar, Last Updated :October 13, 2024
आज पुरी दुनिया के लीए इजराइल और ईरान का युद्ध एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है, ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर कई घन्टो तक बम बारी की थी तथा सैंकरडो मिसाइल दागी थी। फ़िर इजराइल द्वारा जबाबी हमला करते ही, इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा की इजराइल ऐसे हमले से डरने वाला नहीं है और ना ही कभी डरेगा। हमारे दुश्मन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
राजधानी बैरुत में आज भी कई गोले दागे गये है, बैरुत मे विनाशकारी मिसाइल गिरने के बाद, जब से वँहा की तस्वीरें सोसल मीडिया पर viral हो रही हैं तब से लोगो मे एक डर का माहौल दिखने को मिल रहा है। इजराइल के रेपोर्ट् के अनुशार पिछले एक साल मे लगभग 1300 से 1400 मिसाइल दागी गई है ,वही लेबनान से 1200 से 1300 मिसाइल दागी गई है तथा यमन से 150 से 200 मिसाइल दागी गई है। तथा इरान से 400 से 500 मिसाइल दागी गई है और सीरीया से 50 से 60 मिसाइल दागी गया है।
इजराइल और ईरान के बीच काफी तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है, इजराइल ने हर हमले का जबाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया है ,अबतक राजधानी बैरुत मे सबसे जय्दा बमबारी हुई है। हिज्बुल्ला के लड़ाकाो ने सोमवार की सुबह को कई मिसाइले दागी थी वंही इजराइल का कहना है की उसने हिज्बुल्ला द्वारा दागी गई सभी मिसाइले को हवा मे ही धवस्त कर दिआ था। कई लोगो का कहना है की बमबारी का असर राजधानी बैरुत पर कुछ इस कदर हुआ है की राजधानी बैरुत पुरी तरह से ख़तम हो सक्ती है। यदि कुछ दिन और ऐसा ही चलता रहा, तब चारो तरफ़ आग के गोले देखने को मिलेंगे।