बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को बार बार फ़ोन कॉल द्वारा मांगी गई फिरौती और जान से मारने की धमकी दी गई है। चलिए आखिर कौन है अपराधी जानते है।
आखिर किसके कहने पर तीन तीन बार फोन किया गया था . इन सब फोन कॉल के पीछे किसी बड़ा गैंगस्टर का हाथ तो नहीं है।
Author :2, Last Updated :November 7, 2024
मुंबई पुलिस ने इस मामले आरोपी फैजान को क्टर शाहरुख खान से फिरौती मांगने के मामले में ग्रिफ्तार कर लिआ है। गिरफ़्तारी के बाद फैजान से पूछताछ की जा रही है फैजान ने मुंबई पुलिस को पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि फैज़ान पेशे से एक वकील का काम किआ करते है और उसने पहले ही मुंबई पुलिस के पास इस मामले को लेकर एक शिकायत की है. ऐसे में शायद ये जानते हुए ही फैजान के फोन और नाम का इस्तेमाल किसी दूसरे द्वारा किया गया है. फैजान ने कुछ मीडिया चैनेलो को ये भी बताया था ,'' की उसको फोन vivo का है, और आज सुबह मुंबई पुलिस फाॅर्स की टीम 10 बजे उसके घर आई थी जिनमें मुंबई पुलिस के दो बारे अधिकारी भी शामिल थे. मैंने पुलिस स्टेशन पर जाकर
मुंबई पुलिस को बताय था और मुझे मुंबई पुलिस द्वारा मुझे मुंबई जाने के लिए भी कहा गया था . मैं वहां 13 या 14 नवंबर को जा रहा हु .'
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को फिरौती की रकम मांगने और जान से मार देने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस फ़ोर्स के कुछ अधिकारी छत्तीसगढ़ के रायपुर की ओर पहुंची हुई है. जहां मुंबई पुलिस की एक टीम के कुछ फाॅर्स और रायपुर पुलिस की साइबर टीम के कुछ फाॅर्स ने आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर के थाने में लाकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस की टीम की ओर से आरोपी फैजान को एक नोटिस भी भेजा गया था . सूत्रों की माने तो मुंबई पुलिस की टीम के तरफ से आरोपी फैजान से अभी पूछताछ की जा रही है लेकिन सबसे बरी बात ये सामने आ रही है. कि आखिर किसके कहने पर तीन तीन बार फोन किया गया था . इन सब फोन कॉल के पीछे किसी बड़ा गैंगस्टर का हाथ तो नहीं है। या नहीं तो फिरौती मांगने और जान से मर देने की धमकी देने के पीछे क्या साजिस हो सकता है . ऐसे कई प्रकार के सवाल आरोपी फैजान से मुंबई पुलिस पूछ रही हैं.
आरोपी फैजान ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को तीन तीन बार फोन कॉल द्वारा धमकी दी और फिरौती मांगी है . माना जाता है की फैजान द्वारा फोन कॉल रायपुर से किया था. बांद्रा थाने में भी जब एक्टर शाहरुख खान जब मौजूद थे वहा भी फोन करके उसे मुंबई पुलिस के सामने धमकी दी गई थी. बैरहाल पुलिस ने आरोपी फैजान को अपने हिरासत में ले लिया है और कई प्रकार छानबीन और पूछताछ का सिलसिला जारी है