Karwa Chauth 2024: को बॉलीवुड के कुछ कलाकारों ने बनाया बहूत ही खास दुल्हन की तरह सज धज कर मनाया त्यौहार।
आज पुरे देश में करवा चौथ के सुभ अबसर पर पत्नियां अपने पति के लंबे जीवन के लिए यह करवा चौथ का व्रत रख रही हैं।
Author :Kishor Swarnkar, Last Updated :October 20, 2024
ऐसे में भला बॉलीवुड कलाकार भी क्यों पीछे रहतीं. अनिल कपूर के घर पूजा का आयोजन किया गया था करवाचौथ की पूजा में भाग लेने के लिए पहुँच गई शिल्पा-रवीना, समेत कई एक्ट्रेस।
अनिल कपूर की वाइफ सुनीता हर साल बड़ी ही खुशी से करवा चौथ की पूजा का इंतजाम अपने घर में करती हैं,उनके घर शिल्पा शेट्टी, परिणिति चोपड़ा , कटरीना कैफ़, से लेकर रवीना टंडन तक तथा और भी कई एक्ट्रेस इस पूजा में शामिल होने के लिए पहुच चुकी थी।
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी इस पूजा में भाग लिआ था , उन्होंने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी जिसमे वो बहुत ही खूबसूरत लग रही थी।
.सभी अपने अपने मनपसंद ड्रेस पहने थे जिस्से पूरा बॉलीवुड आज रंगीन लग रहा था।
अनिल कपूर ने पूजा की वीडियो बनायीं , जिसमे सभी एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत लग रही थी ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है वही दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन तथा जया बच्चन ने भी करवा चौथ को पुरे धूम - धाम से अपने घर में मनाया, उनकी भी तस्बीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
साथ ही दीपिका पादुकोण तथा रणबीर सिंह ने भी अपने घर में पुरे रीती रिवाज के साथ करवा चौथ मनाया उनकी भी तस्बीरे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है , आज पूरा बॉलीवुड रंगीन लग रहा है।
Read More...