एक दिन में लगभग 100 के आस पास सिगरेट पीते थे, साहरुक खान ने छोर दी सिगरेट जानिए। पुरी कहानी।
शाहरुख लगभग 30 वर्षो से भी जयादा टाइम से सिगरेट पिया करते थे.
Author :2, Last Updated :November 5, 2024
बॉलीवुड हीरो शाहरुख ने एक प्रोग्राम के समक्ष यह बताकर सभी को चौंका दिया है . शाहरुख लगभग 30 वर्षो से भी जयादा टाइम से सिगरेट पिया करते थे. कई जगह पर उनकी वीडियोज सिगरेट पीते हुए सोशल मीडिया पर भी देखी जा चुकी है।
सहरुक खान के एक फैन ने ये वीडियो ट्विटर पर साझा किया था , वीडियो शेयर होने बाद ही ये न्यूज़ तेजी से कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है . उस वीडियो में शाहरुख कहते हैं। कि सिगरेट छोड़ने के बाद भी उनको कुछ हेल्थ इशू हो रही है। अभी भी उनकी सांस कभी कभी फूलने लगती है। यह सोचकर की वो पुरी तरह ठीक हो जाए इसलिए उन्होंने सिगरेट पीना छोर दिआ।
शाहरुख खान ने पिछले कई वर्षो से सिगरेट छोड़ने पर विचार कर रहे थे। पर वह अपनी आदतों की वजह से सिगरेट नहीं छोर पा रहे थे, कई बार उन्होंने अपनी इस आदतों पर खुलकर बात चित करते हुए भी नजर आ चुके हैं. शाहरुख खान अपनी स्मोकिंग और कॉफी के लत पर खुलकर बोले हैं. साल 2011-2012 के आसपास एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में ये भी स्वीकार किया था, कि शाहरुख खान एक दिन में लगभग 100 के आसपास सिगरेट और करीब 30 कप से जयादा कॉफी पिया करते हैं. वह अपनी इस लत के चलते लगभग कई बार टाइम पर लंच भी भूल जाते हैं.
बैरहाल अब ये ख़बर आ रही है की वो अपने स्वास्थ के चलते सिगरेट को पुरी तरह से छोर चुके है।