माँ बन गई एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने आज दिए एक खूबसूरत बेटी को जन्म कब होंगे नामांकन जानिए पुरी कहानी।
अभिनेत्री एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने साल 2015 में एक बारे बिजनेसमैन नीरज खेमका के साथ विवहा के अटूट बंधन में बंधी थी।
Author :2, Last Updated :October 22, 2024
कुछ लोगो का कहना है की बेटी की सकल उनके पिताजी पर गई है एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने आज अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक पोस्ट शेयर किआ था जिसमें उसने एक बहूत ही खूबसूरत वीडियो तथा कुछ फोटो शेयर किआ था . जीस पोस्ट में उसने लिखा था। की आज हमारे जिंदगी की नई शुरुआत हुई है। .तथा इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उसने ये भी लिखा था - की 'वो यहां आ गई है.' अब सवाल ये था की कौन यहाँ आ गई है। फिर पूछ ताछ के बाद पता चला की उन्होंने एक बहोत ही खूबसूरत बेटी को जन्म दिआ है। जिससे उसके पुरे परिवार में काफी खुसी का माहौल देखने को मिल रहा है।
माँ बनने पर उन्हें तथा उनके परिवार को कई लोगो ने दी बधाई. जिसने कई स्टार तथा फैंस भी सामिल हैं दृष्टि धामी ने सभी थैंक्स बोला तथा अपने सभी फैंस को भी धन्यवाद बोलो और कहा आपलोगो के इतने प्यार के लिए दिल से धन्यवाद देती हु सभी फैंस काफी खुस हुए की आखिर शादी के 9 वर्ष बाद ये माँ बानी और एक बहूत ही खूबसूरत बेटी को जन्म दिया, एक्ट्रेस दृष्टि धामी एक बहूत ही अच्छी कलाकार है जो की पहले टीवी सीरियल में काम किआ करती थी
अभिनेत्री एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने साल 2015 में एक बारे बिजनेसमैन नीरज खेमका के साथ विवहा के अटूट बंधन में बंधी थी। एक्ट्रेस दृष्टि धामी तथा नीरज खेमका टीवी सीरियल की दुनिया में सबके चहेते जोड़ों में से एक थे । उन दोनों ने पांच साल भी कई जयादा दिनों तक एक-दूसरे को डेट किए थे डेट करने के कई दिनों बाद, दोनों ने फरवरी 2015 में एक धार्मिक हिंदू रीती रिवाज में अपना शादी समारोह मनाया था।
वही बात करे बच्चे के नामांकन के बारे में तो अभी बच्ची का नामांकन नहीं किए गए हैं कुछ लोगो का ये भी कहना है की उनके परिवार के लोग जैसे की उनके माता पिता जल्द ही एक अच्छा सा नाम सोचकर नामांकन समाहरो घर में करेंगे तब जाकर बच्ची का नाम रखा जायेगा।