दिवाली के शुभ मौके पर रिलीज़ होने जा रही है साउथ की धमाकेदर मूवी कंगुवा क्या ये बॉक्स ऑफिस में मचा पाएंगे धमाल जानिए पूरी सच्चई।
लगभग 2500 -400 करोड़ रुपये के लगत में बनाई गई फिल्म , कंगुवा भारत के अब तक की बनी सबसे महँगी फिल्मो की श्रेणी में शामिल है।
Author :2, Last Updated :October 22, 2024
फिल्म की तकनीकी लोगो में शामिल देवी श्री प्रसाद जो की फिल्म में एक संगीतकार, छायाकार के रूप में काम कर रहे हैं तथा फिल्म के संपादक के रूप में , वेट्री पलानीसामी और निषाद यूसुफ काम कर हैं। लगभग 2500 -400 करोड़ रुपये के लगत में बनाई गई फिल्म , कंगुवा भारत के अब तक की बनी सबसे महँगी फिल्मो की श्रेणी में शामिल है। कंगुवा फिल्म को 15 नवंबर 2024 के दिन मानक और 3डी प्रारूपों में नाटकीय रूप से प्रस्तुत किया
जाने की खबर सामने आ रही हे।
कंगुवा का हिंदी अर्थ आग की शक्ति पुरुष होता है वही सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या ये मूवी जयादा से जायद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकेगा।
क्यू की बॉलीवुड के 2 जाने माने चहरे अजय देवगन और कार्तिक आर्यन भी दिवाली के मौके पर अपनी अपनी मूवी ले कर आ रहे हैं
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 भी दिवाली के मौके पर ही रिलीज़ होने जा रही है बैरहाल अब ये तो
बॉक्स ऑफीस कलेक्शन रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की किस मूवी ने कितना कमाया है
वही साउथ के सुपर स्टार कहे जाने वाले रजनी कांत भी दिवाली के मौके पर अपनी मूवी वेट्टैयान ले कर आ रहे हे इस मोवी में रजनी कांत के साथ साथ
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी देखने को मिलेगा ये दोने ही अपने ज़माने के जाने माने कलाकारों में से हैं इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में रजनी कांत हैं तथा उनके सहयोगी अभिनेता के रूप में अमिताभ बच्चन को रखा गया है ये एक फुल एक्शन ड्रामा मूवी होने जा रही है
ये रजनीकांत द्वारा मैंन हीरो के रूप में काम किआ जाने वाला रजनीकांत की 18 वी मूवी है अब देखना ये है की कौन सी मूवी बॉक्स ऑफिस में कितना धमाल मचा सकती है